Lucknow News :विधानभवन के सामने परिवार को आत्मदाह करने से पहले पुलिस ने पकड़ा,पूछताछ मे चौका देने वाली बात आई सामने

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। विधानभवन के सामने गुरूवार को एक परिवार के पांच लोगो ने आत्मदाह
करने का प्रयास किया। लेकिन हजरतगंज पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के कारण वो आत्मदाह करने मे विफल रहे। पुलिस ने परिवार को हिरासत मे लेकर उनसे पूछताछ की तो ​कई चौका देने वालेवाली बात सामने आई है। पूछताछ मे पता चला कि,आत्मदाह करने का प्रयास करने वाला परिवार पीलीभीत में पीसलपुर के जोगीठेर का रहने वाला है। पीड़ित परिवार के पुखिया कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते दिनो पीलीभीत मे उनके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया था। उनका आरोप है कि वह जब वो मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एक ना सुनी उल्टा उन्हे वहां से वापस भगा दिया। जिसके बाद थाने पर उनकी शिकायत ना सुने जाने के कारण उनका परिवार विधानभवन के सामने आत्मदाह करने आया था।

आखिर क्या है पूरा मामल?

बता दें कि बीते दिनो पीलीभीत के रहने वाले एक युवक ने कोतवाली थाने पर एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें लिखा था कि, उनके भाई की दो महीने पहले गांव के ही कुछ लोगो ने पीटाई कर दी थी। जिसके बाद आरोपी पीड़ित परिवार पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे थे। जब पीडित परिवार ने सुलह करने से इन्कार कर दिया तो आरोपियो ने आठ सितंबर को घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उनके भाई को घर से खींच बाहर ले गए। परिवार की युवतियों से भी छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता की गई। इसके बाद भाई का शव फंदे से लटका मिला था। आरोप है कि, सुलह ना करने पर उनके भाई की हत्या कर दी गई। इसके बाद आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। मगर, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।