उत्तर प्रदेश/लखनऊ। ईरान और इज़राइल को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से ही देश भर मे जुम्मे की नमाज़ को लेकर पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिल रहा है। लगभग हर बड़े मस्जिद के पास पुलिस फोर्स की तैनाती है। राजधानी लखनऊ मे भी पुलिस पूरी तरह से अर्लट मौड़ पर यहां के लगभग सभी मस्जिदो के पास प्रदर्शन की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात है। खासकर यहां के बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद पर पुलिस का सख्त पहरा है।
सोशल मीडिया के जरिये पुलिस की कड़ी निगरानी
पुलिस सोशल मीडिया के जरिये भी लगातार हर फहलू पर नजर बनाए हुए है। लगातार सोशल मीडिया के जरिये कड़ी निगरानी रखी रही है। खुद डीजीपी प्रशांत कुमार भी इसका जायज़ा ले रहे है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी चाक चौबंद है कि,परिदां भी पर नही मार सकता है। क्योकि, योगी सरकार का साफ कहना है कि,प्रदेश मे किसी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश नही किया जायेगा।
ईरान और इज़राइल के बीच जंग के हालात
हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत के बाद से ही ईरान और इजरायल के बीच जंग के हालत बने हुई है। इसका असर भारत मे पे भी पड़ रहा है। भारत मे इसको लेकर कही विरोध.प्रदर्शन ना होने लेगे इसलिए हर जिले मे जुम्मे की नमाज से पहले और देश भर के बड़े मस्जिदो के पास पुलिस फोर्स की तैनाती है। राजधानी लखनऊ मे भी कई मस्जिद मे पुलिस की पूरी सर्तकता देखने को मिल रही है।