Lucknow Suicide News : पति ने लगाई फाँसी पत्नी ने खाया ज़हर, दोनों की मौत, दर्दनाक मंज़र थाना ठाकुरगंज का

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। के थाना ठाकुरगंज मे दंपति के सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले 47 वर्षीय अमित आर्या ने कमरे मे पंखे के साहरे फांसी लगाकर खुद खुशी कर ली। जबकी इस सदमे को बर्दाश ना कर पाने के कारण उनकी 45 वर्षीय पत्नी मोनिका अरोड़ा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फांसी के फंदे से उतारा। ​लेकिन पुलिस को तुरंत बाद महिला का शव भी दिखा। मौके पर फोरेंसिक की फील्ड यूनिट को बुलाया गया। दंपति के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने मे जुटी है।

किडनी की बीमारी से ग्रसित थी महिला

जांच पड़ताल मे पता चला की महिला मोनिका किड़नी की बीमारी से ग्रसित थी। जिसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस को उनके घर से खुछ दवाईयां भी मिली। जो कि,किड़नी की बीमारी ठीक करने के लिए खाई जाती है। बताया जा रहा है कि,महिला काफी समय से इस किडनी की बीमारी से जूझ रही थी।

दंपति के सुसाइड से ठाकुरगंज झेत्र मे दहशत

दंपति के सुसाइड की खबर ने थाना ठाकुरगंज के लोग की रातो की नींदे उड़ा दी है।
हर तरफ इसी दंपति के बारे मे ही बाते हो रही है। लोग इनके सुसाइड करने की खबर सुनकर हैरान है। उन्हें यकिन ही नही हो रहा है कि,ये कुछ ऐसा भी कदम उठा सकते थे।