Bhopal Drugs Case News : 1800 करोड़ की कीमत वाले ड्रग्स मामले में आखिर क्या है मंदसौर कनेक्शन?

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/भोपाल बागरोदा में एंटी टेरर स्क्वाड और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी रेड की है। रेड में करीब 1800 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद हुआ है। यह ड्रग्स कटारा हिल्स पुलिस स्टेशन एरिया की एक फैक्ट्री से बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले मे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह एक्शन इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा में हुआ है। दिल्ली बोल्ट ने गुजरात एटीएस और दिल्ली एटीएस के साथ मिलकर रेड की है। रेड में एमडी लैपटॉप बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि, कटारा हिल्स प्लॉट के नंबर 63 पर मौजूद निजी एल्बम में यह छपा हुआ है। यह पूरी कार्रवाई राजधानी पुलिस द्वारा दूर रखी गई है। 24 घंटे से भोपाल में दिल्ली एटीएस, बोल्ट और गुजरात एटीएस की टीम मौजूद है।

Ats को मिला मन्दसौर कनेक्शन

भोपाल वाले मामले में गुजरात एटीएस ने दबिश दी है। हरीश आंजना डिगांव को गुजरात एटीएस और एनसीबी द्वारा भोपाल में पकड़ाई एमडी मामले में उठाने की सूचना सामने आ रही ​है। फैक्ट्ररी के तार भी मंदसौर से जुड़ें है साथ ही तीन दिन पहले रतलाम जिले की ताल थाना पुलिस ने भी तीन किलो एमडी ड्रग जब्त की थी, उस मामले में भी मंदसौर से तार जुड़े होने की बात सामने आई थी। इसलिए मंदसौर पुलिस कटघरे में है।

मामले पर क्या बोले मोहन यादव?

इस कार्रवाई को लेकर एमपी के सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, कि, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नशे के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अन्य राज्यों की पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई भी शामिल है। इसी क्रम में गुजरात ATS एवं NCB दिल्ली द्वारा की गई कार्रवाई में मध्यप्रदेश पुलिस ने भी तत्परता के साथ सहयोग किया है ।