उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में रविवार को एक 25 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गयी। परिवार में युवक की पत्नी और एक छोटा बच्चा है। ग्रामीणों ने युवक को आनन फानन में राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देरबाद सपेरे की मदद से काले सांप को भी पकड़ लिया गया।
सांप को पकड़ा फिर शुरु हुआ तंत्रमंत्र का सिलसिला
जिस मनोज कुमार की सर्पदंश से मौत हुई। इसके शरीर से सांप का विष उतारने के लिए ग्रामीणों ने सपेेरे से सांप का पकडवाया। उसके बाद जब हॉस्पिटल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया तो उसके जीवित करने के लिए तंत्रमंत्र का सिलसिला शुरु हुआ।लेकिन उससे कोई फायदा ना निकला।
शव पोस्टामार्टम भेजा,सांप की हत्या
सर्पदंश से युवक की मौत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर कुछ देर बाद युवक को डसने वाले काले सांप को भी ग्रामीणो ने मारकर झाडियों में फेंक दिया।