Lucknow News : लखनऊ में महिला का नग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के मानक नगर इलाके में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला। महिला दो दिन से घर से लापता थी। जिसकी गुमसुदगी परिवार ने रविवार को थाने पर दर्ज कराई थी। ​लेकिन आज ​महिला का शव नग्न अवस्था मे मिलने के बाद परिवार का हाल बेहाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच मे जुट गई है।

दो दिन से घर से थी लापता, परिजनों ने हत्या आशंका जताई

जानकारी के मुताबिक तेजी खेड़ा थाना पारा की रहने वाली 46 वर्षीय सप्ति मिश्रा शनिवार से लापता थी। परिजनों ने आसपास काफी तलाश लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मानक नगर थाने में पीडित परिवार ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे मानक नगर के स्लीपर ग्राउंड कॉलोनी में बने सर्वेंट क्वार्टर में महिला का नग्नावस्था में शव मिला। जिसकी जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान सप्ति के रूप में की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने एक ई-रिक्शा चालक पर हत्या का संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है