उत्तर प्रदेश/लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र मे सुबह तड़के चार बजे एक गोदरेज/पैनासोनिक के वेयर हाउस मे अज्ञात कारणो से भीषड़ आग लग गई। आग का धुआँ तीन किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा ।गोदाम मे इलेक्ट्रॉनिक का सामान होने के चलते अग्निकांड से एक के बाद एक कई धमाके भी हुए जिससे इलाके मे दहशत फैल गयी। आगे की लपटो को उठता देख वेयर हाउस पर तैनात गार्ड ने मालिक को फ़ोन कर सूचना दी। जिसके बाद मौकपर दर्जनों दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन टीन के गोदाम से निकलती ऊँची-ऊँची आग की लपटे पर दमकल का पानी बेअसर साबित होता नजर आ रहा था।
लखनऊ के सभी फायर स्टेशनो से बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ियां
आग लगने की सूचना पर सबसे पहले पहले बीकेटी फायर स्टेशन से दो गाड़िया आयी । लेकिन दोनो गाड़ियो से आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था। जिसके बाद चौक,आलमबाग,पीजीआई,इंदिरानगर और हज़रातगंज फायर स्टेशनो की मदद लेकर वहां से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मांगई गयी। तभी तकरीबन 15 से ज़्यादा दमकल की गाड़ियों ने गोदाम की घेराबंदी करते हुए टीन शेडो को ठंडा करने का काम शुरू किया। लगातार प्रयास और हाईड्रॉलिक प्लेटफार्म की मदद से वेयरहाउस के ऊपरी हिस्से से पानी डालकर आग पर काबू करने का काम शुरू हुआ। लेकिन टिन के इस वेयर हाउस पर लगी आग पर काबू पाना दमकल की टीम के लिए चुनौती भरा साबित हो रहा था। आग से गोदाम मे एक के बाद एक ब्लास्ट हो रहे थे। जो दमकल कमियों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर दे रहे थे।
पानी की कमी के कारण आग बुझाने मे लगा समय
आग बुझाने का काम शुरू तो हो गया था। लेकिन थोडे ही देर मे दमकल का पानी खत्म होने लगा। जिसके बाद बडें — बडें टैंकरो से पानी भरकर लाना पड़ रहा था। लेकिन समय पर पर्याप्त पानी ना मिल पाने के कारण दमकल कर्मियो को आग बुझाने मे काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण आग बुझाने मे चार घंटे से अधिक का समय लग गया।
करोड़ो का सामान जलकर हुआ खाक
वेयरहाउस के मैनेजर अनिल वैश्य के मुताबिक,करीब 10 करोडो का इलेक्ट्रिक सामना जलकर खाक हो गया है। जिसमे एसी,फ्रिज,वासिंग मशीन,फेन कूलर और अन्य इलेक्ट्रिक सामान शामिल है। उनका कहना है कि,आग किस कारण से लगी इसका अभी पता नही चल सका है। जल्द ही इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
बगल मे ही है कार का सोरूम
जिस वेयरहाउस मे आग लगी उसी के बगल मे मारूती सुजुकी का शोरूम भी है अगर आग जरा सा और फैल जाती तो शोरूम को भी अपनी चपेट मे ले लेती। लेकिन कड़ी मशक्त और घंटो की मेहनत के बाद आग को शोरूम तक फेलने से रोक लिया गया।
सीएफओ लखनऊ के मुताबिक
सीएफओ लखनऊ गंगेश कुमार ने बताया कि,घटना कि,सूचना उन्हे सुबह साढें चार बजे उन्हे प्राप्त हुई। वेयरहाउस मे एसी जैसे इलेक्ट्रोनिक सामान रखे हुए होनी सूचना मिली। तो बीकेटी से तीन दमकल की गाड़ियां और इंदिरानगर से वाटर बाउज़र और सरोजनी नगर से दमकल की अन्य गाड़ियो को रवाना करवाया। उन्होने बताया कि,मौकपर पर बीकेटी और चौक प्रभारी भी आग बुझाने मे लग गए। सीएफओ ने बताया कि,आग पर लगभग कंट्रोल पा लिया गया है। पास मे ही कार का वर्कशॅाप है। जिसमे बहुत सी गाड़ियां खड़ी है। जिसमे आग को फैलने से टीम ने बचा लिया। हाईड्रॉलिक प्लेटफार्म को मंगाना पड़ा क्यो कि,वेयरहाउस के उपर पानी मारने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। हालाकि,अब स्थित सामान्य बनी हुई है।