उत्तर प्रदेश/मुंबई आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमा घरो मे रिलीज होने वाली है। फिल्म
को लेकर के एक्ट्रेस काफी ज्यादा इक्साटेड नजर आ रही है। इस फिल्म को साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक माना जा रहा है। फिल्म मे एक्ट्रेस का रोल एक बहने का है। आलिया के फिल्म की तुलना उनके हसबैंड रणबीर कपूर की मूवी से एनिमल की जा रही है। वही जब मीडिया ने एक्ट्रेस से इस पर सवाल किया तो उन्होने बस़ सटीक जबाब दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें दोनों फिल्मों के बीच बड़ा डिफ्रेस है। जिगरा में एक बहन अपने जेल में बंद भाई को मौत से बचाने के लिए सभी बाधाओं को पार करती है। जबकि एनिमल में पिता और बेटे का बॉन्ड दिखाया गया है।
जिगरा में आलिया का रोल
जिगरा में आलिया एक ऐसी लड़की के रोल में हैं, जिसके भाई को झूठे आरोपों के आधार पर, विदेश की एक जेल में डाल दिया गया है। फिल्म में अलिया एक ऐसी बहन बनी हैं। जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाएगी। और खूंखार एक्शन करने के लिए तैयार है।
आलिया के साथ नजर आयेगे वेदांग
फिल्म जिगरा मे आलिया के साथ वेदांग रैना नजर आने वाले है। दोनो का रोल भाई बहन का है। जिसमे दोनो की ज्यादा कमाल के लग रहे है। वेदाग रैना भाई के रोल मे काफी परफेंक्ट लग रहे है। वेदाग की फीमेल फैन फॉलोई भी काफी अच्छी है। वेदांग लगते भी बडे हैंडसम है। ‘The Archies मे अपने एकटिग से सबका दिल जितने वाले वेदाग अपनी दूसरी फिल्म लांच करने जा रहे है।
फिल्म के लिये आलिया ने की मेहनत
एक्ट्रेस ने बताया कि,उन्होने फिल्म के लिये काफी मेहनत की है। खास कर फिल्म मे एक बास्केट बॉल वाला सीन है। जिसके लिए उन्हे छह महीने तक काफी प्रेक्टिस करनी पड़ी है। हालाकि,उन्होने ये भी कहा कि,कई बार स्क्रीपट पढने की जरूरत नही पड़ रही थी। सब कुछ हसी मजाक मे काफी अच्छे से मैनेज हो जा रहा था।
पहली ही दिन शूटिंग में हुई गड़बड़
वेदांग रैना ने बताया है कि एक सीन शूट करने के बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। उन्होंने खुद को वैनिटी में बंद कर लिया था वो बस अकेले समय बिताना चाहते थे। उन्होंने बताया कि, उनकी आलिया भट्ट काफी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। वो इमोशनल सीन देने के बाद भी अपने कैरेक्टर से बाहर आ जाती हैं जबकि उनके लिए ऐसा करना चैलेंजिंग है। ऐसे सीन उनकी मेंटल हेल्थ पर असर डालते हैं। शूटिंग औरान भी कभी कभी वो काफी ज्यादा नर्वस हो जाते थे।