Entertainment News : आज की रात हुस्न का मजा आखो से लिजिये गाने मे तमन्ना ने लूटी थी महफिल,मनीषा रानी को देख लोग बोले…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुंबई आज की रात हुस्न का मजा आखो से लिजिये ये गाना तो आपके दिमाग मे एक दम फिट हो गया होगा । भाई फिट हो भी क्यो ना तमन्ना ने इस गाने मे जान जो डाल दी है। उनके डांस के फैंस दिवाने हो गये है। इस गाने पर अब तक 250 मिलीयन से भी ज्यादा व्यू हो गये है। हर बच्चे.बच्चे की जुबा पर ये गाना है। तमन्ना भाटिया ने इस गाने के लिये 1 करोड रूपये चार्ज भी किये थे। वो भी पांच मीनट से कम के लिये । हालाकि,इस गाने के हिट होने के बाद तमन्ना ने आपनी फीस और बढ़ा दी है।

मनीषा रानी ने भी किया तमन्ना के गाने पर डांस

इस आइटम सॉन्ग पर जमकर रील बन रहे हैं। वहीं टीवी सेलिब्रिटीज़ मनीषा रानी और ईशा मालवीय ने भी इस गाने पर डांस करने की कोशिश की। मनीषा रानी अक्सर अपने अंदाज और डांस से लोगो के दिलो पर राज करती है। लेकिन इस गाने मे वो कुछ खास जलवा नही दिखा पाई । लोगो का कहना है कि,मनीषा हिरोइन मटीरियल नही है। वो तमन्ना के आगे काफी फीकी लग रही है। इस गाने पर तमन्ना के अलावा कोई दूसरा फिट बैठ भी नही सकता है।