Bahraech Crime News:बहराइच को सम्भालने पहुंचे अफसर,कई घरों में आगजनी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/बहराइच में रविवार को बेकाबू हालत पर काबू पाने के लिए सोमवार को आसपास के कई जनपदों से पुलिस और पीएसी बल को बुलाया गया।लेकिन उसके पहले ही उपद्रवियों ने कई घरों को आग लगा दिया। घरों में सामान और खडे वाहनो को भी आग के हवाले कर दिया गया। चौराहों और सड़क किनारे रखी दुकानों को भी नही छोड़ा और उनको भी आग के हवाले कर दिया।

विसर्जन करने जा रही टोली पर हुआ पथराव और फायरिग

जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र में रेहुआ मंसूर गांव रविवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए इकटठा हुआ था। ग्रामीण हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में विसर्जन टोली लेकर पहुचे थे। वहां पर बाजार निवासी अब्दुल हमीद के घर के सामने से निकल रहे जुलूस में लोग जयकारा लगा रहे थे। इसी दौरान मूर्तियों पर पथराव शुरू हो गया। इसी बीच किसी उपद्रवी ने गोली भी चला दी। यह गोली रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को लगने से वह घायल हो गए। उनकी हालत बिगडने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पथराव के बाद गोली चलने से मौत की सूचना हुआ वबाल

महाराज गज बाजार में विर्सजन टोली पर पथराव और गोली चलाने की सूचना पहुंची तो लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दिए। चार मकान जलाकर राख हो गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान पहुंचे हैं।लेकिन हालत पर काबू न कर सके।

रोक दिया गया मूर्तियों का विर्सजन,शव रखकर हुआ प्रदर्शन

मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर मृतक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शहर की प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया है। इसके अलावा फखरपुर, राम गांव, कैसरगंज क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया है। आधे जिले में घटना से अफरा तफरी मच गई है। पुलिस लोगों को समझाने का काम आकर रही है।