Odisha’s News : होने वाले पति के सामने,उजड़ गई होने वाली दुल्हन की दुनिया,मानवता को तारतार कर देने वाली …

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/ओडिशा के भुवनेश्‍वर से एक बार फिर से चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती से उसके होने वाले पति के सामने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। वही मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस सन्न रह गई। घटना को अंजाम देने वालो पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाई की कुछ आरोपियो को हिरासत में लिया। इस धिनौनी घटना का पूरा सच पता करने के लिए पुलिस अभी छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक,

ओडिशा के नयागढ़ 21 वर्षीय युवती से गैगरेप किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन अज्ञात आरोपियों ने महिला के होने वाले पति के सामने ही उनकी होने वाली दुल्‍हन से गैंगरेप किया। इस घटना ने पुलिस पर कई सवालिया निशान भी खड़े कर दिए है।

राम मंदिर दर्शन कर के वापस आ रहे थे घर

एक जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने होने वाले पति के साथ फतेगढ़ राम मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रही थीं। शाम के वक्‍त जब वह जंगल से गुजर रही थीं, तभी वहां तीन अज्ञात लोग आ धमके तीनों अज्ञात लोगों ने युवती और उनके होने वाले पति को घेर लिया। आरोप है कि, तीनों महिला और उसके होने वाले पति को जबरन जंगल के अंदर ले गए। फिर युवको को चाकू के नोंक पर काबू मे लेते हुए महिला के साथ बेरहमी से रेप किया।

वीडियो किया वायरल

आरोप है कि,युवती के साथ गैंगरेप का वीडियो बनाया गया। फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद गैंगरेप का यह वीडियो देखते ही देखते आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया। वही पुलिस के पास जब ये वीडियो पहुंचा तो। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन संदिग्‍धों को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है।