Lucknow Protest News :लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में ठेकेदारों का हंगामा,पिछले कई सालो के फसे भुगतान… को लेकर…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ नगर निगम मुख्यालय मे धनतेरस के दिन ठेकेदार हंगामा और प्रदर्शन कर रहे है। इन ठेकेदारो का आरोप है कि, पिछले कई सालो से उनका भुगतान रोकर रखा गया है। जिस कारण से उने त्यौहार के समय पैसो की काफी परेशानी हो रही है। इस कारण से वो आज मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है।

नगर निगम में बुलाई गई पुलिस

ठेकेदारो के प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए नगर निगम मुख्यालय मे पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को वहां से भगाना शुरू किया । लेकिन प्रदर्शन कर रहे ठेकेदार भी अपनी जिद्द पर अड़े थे। पुलिस की भगाने पर वो वही जमीन पर लेट गए । जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

नए काम का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया गया

बताया जा रहा है कि,नये काम का भुगतान नगर निगम के द्वारा ठेकेदारो को कर दिया गया है। जो भी काम वर्तमान समय मे हुआ है।नगर निगम के तरफ से उस काम का पैसा दे दिया गया है।

पुराने ठेकेदार भुगतान की कर रहें मांग

पुराने ठेकेदार अपनी पुरानी भुगतान राशि की लगातार मांग कर रहे है। इनका साफ आरोप है कि,पिछले कई सालो से इनके पुरान भुगतान को रोक कर रखा गया है। आज धनतेरस है। जहां सारे लोग त्यौहार की खुशी मना रहे है। तो वही पर इनके पास पैसे नही है। कि,वो भी त्यौहार को अच्छे से मना सके।