उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे आज DCP नार्थ की क्राइम टीम और गाज़ीपुर पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाय। इस ऑपरेशन मे दो इंटरनेशनल शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि,शूटर्स लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर 13 स्तिथि किराए के मकान मे छुप कर रह रह रहे थे। जिसके बाद पुलिस को भनक पड़ी उन्होने फौरन छापेमारी कर दी। अचानक हुई छापेमारी मे दोनो शूटर्स पकड़े गए। बताया जा रहा है कि, सेन्सशनल मर्डर केस मे शामिल है दोनों शूटर्स।
शूटर्स के पास से असलाह और कई कारतूस भी मिले
बताया जा रहा है कि,पंजाब के विक्की गैंग के दो शूटर्स पंजाब सिंह और विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की गिरफ्तार के पास से पुलिस को असलाह और कई कारतूस बरामद हुए है। इतना ही नही लक्ज़री अल्काजार कार भी शूटर्स के पास से मिली है। गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर 13 से दोनो को अरेरस्ट किया गया है।