उत्तर प्रदेश/लखनऊ। पटाखा कारोबार को लेकर सख्त निर्देश को लेकर सोमवार की शाम इटौंजा के थोक पटाखा बाजार में एसडीएम और एसीपी ऋषभ रुणवाल ने छापेमारी करी। यहां पर अधिकारियों को खामियां तो मिली ही लेकिन उससे अधिक बडे पैमाने पर टैक्स चोरी भी मिली। एक नही पटाखा बाजार की तीनो थोक दुकानों में खरीद और बिक्री के बिलों में लाखों का हेरफेर मिला।
दुकान का नाम अलग,खरीदार और फर्म तीनों अलग—अलग नाम से बेच डाले लाखों के पटाखे
इटौंजा के नामी गिरामी शब्बू आतिशबाज ने रवि मजदूर के नाम आधार कार्ड पर बडी दुकान से निजी उपयोग के लिए पटाखे खरीदे।लेकिन उनको शब्बू की दुकान पर उचें दामो पर बेंच दिया गया। यहां पर अरशद ट्रेडर्स के नाम से फर्म है लेकिन फर्म के नाम बिल नही मिले बिल किसी दूसरे नाम पर ही बनवाए गए। लाखों रुपए का पटाखा कारोबार करके बडे पैमाने पर सेल टैक्स चोरी मिली है।
भारत फायर वर्कस और शिव फायर की दुकनों में भी घालमेल
दुकान से लेकर सड़क तक फैले पटाखे,आग से बचाव के इंतजाम भी आधे अधूरे यह सब माजरा देखकर आईपीएस अधिकारी ऋषभ रुणवाल भारत फायर वर्कस के मालिक अबरार पर भड़क उठे। दुकान के ठीक सामने जमा पटाखों को लेकर उन्होने इटौंजा पुलिस के भी पेंच कसे है। अधिकारियों ने यहां पर इटौजा प्रभारी निरीक्षक समेत कारोबारियों को चेतावनी दी है अगर लापरवाही से कोई हादसा हआ तो सभी पर कार्यवाही होगी।
समय से पहले लीक हो गयी छापेमारी की सूचना,पटाखा कारोबारियों के हटाया माल
एसडीएम बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी और आईपीएस अधिकारी ऋषभ रुणवाल इटौंजा पटाखा बाजार पर सोमवार को छापेमारी कर सकते है। इसकी खबर इटौंजा पटाखा कारोबारियों की सेटिंग करवाने वाले ने लीक कर दिया। जिसके बाद कारोबारियों ने अधिकारियों के इटौंजा थाने पर पहुंचते ही दुकानों से सारा बड़ा माल हटवा दिया। जब अधिकारी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानें खाली थी। इक्क दुक्का ग्राहक नजर आए माल भी कम। दोनो वरिष्ठ अधिकारी समझ गए कि ,कार्यवाही की सूचना लीक हो गयी।
अधिकारियों ने बदल दिया तरीका पकड़ी बड़ी टैक्स चोरी
दोनो अधिकारियों ने बताया कि,दुकाने खाली देकर यह तो पता चल गया कि उनके आने की सूचना यहां पर पहले से पहुंचायी जा चुकी है लेकिन फिर भी अब काम का तरीका बदल चुका है। यहां पर जीएसटी बिल,टिन नम्बर,खरीद बिल ,बिक्री बिल में बडा की गडबड घोटाला है। इसकी सूचना सेल टैक्स विभाग को दे दी गयी है।