Ravi Kishan News :जमीन से उठकर आसमान तक का सफर तय करने वाले रवि किशन शुक्ला…पहली फिल्म के लिए मिलते थे महज़…

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ रवि किशन एक भारतीय अभिनेता और टेलीविजन व्यक्तित्व है, जो हिंदी सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा दोनो में ही काम करता है। उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। 2006 में, रवि किशन शुक्ला बिग बॉस में भाग लिया था। परन्तु जीत न​ही पाये थे भाले रवि किशन बिग बॉस मे नही जीते थे, लेकिन उन्होने बहुत लोगो का दिल जीता था और इस शो को करने के बाद इन्हे बहुत प्रशंसा मिली थी ,जनता के दारा ये बहुत ​ही पसन्द किये गये थे और आज भी इन का फिल्म इंडस्ट्री बहुत ​ही नाम है ।

रवि किशन ने इंटरव्यू मे क्या बताया?

रवि किशन ने इंटरव्यू मे क्या बताया कि, जब वो गांव छोड़कर वो मुंबई आए थे तब उनके पास न खाने के लिए पैसे थे और न सिर छुपाने के लिए कोई ठिकाना। फिर भी उन के मन मे कुछ कर दिखाने की आग थी । भाले इन के पास पैसे नही थे और न ही कही रहने का ठिकाना ,न ही किसी का भी सहरा लेकिन इन्होने ने अपनी मेहनत और परिश्रम से कामयाबी को छू लिया था। अब रवि किशन एक फिल्म के करीब 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।

रवि किशन क्यो 12वीं तक पढ़े ?

रवि किशन केवल 12वीं तक ही पढ़े हैं क्योकि इन के घर पर पैसो की तंगी रहती ​थी और इन का बचप्पन से ही बडा मन करता था कि ये फिल्मों मे काम को लेकिन पिता के द्वारा समर्थन न मिल पाने के कारण ये अपनी मां से 500 रूपये ले कर अपने गॉव से भाग गये थे । और ये अमित बच्चन जी से बहुत प्रभावित थे, और ये उन्ही की तरह ही एक एक्टर बनना चाहते थे फिर ये गॉव भाग कर मुम्बई जा पहुचे थे। तब वही से इन्होने अपने करियर की शुरूआत की थी ।

रवि किशन की कितनी फिल्में हैं?

रवि किशन एक भारतीय अभिनेता, राजनीतिज्ञ और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं। उन्होंने हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल सहित कई भाषाओं में 750 से अधिक फिल्मों में काम किया है।उन्होंने फिल्म पीतांबर (1992) से बड़े पर्दे पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और जख्मी दिल (1994) , आतंक , कोई किसी कम नहीं , कीमत: , हेरा फेरी , मार्शल , इन योर नेम , फिर इन्होने ने कई मूवी बनाई और काम किया हैं। जैसे: फिर हेरा फ़ेरी ,एजेंट विनोद ,मुक्केबाज़, ,सुप्रीम ,ओक्का अम्मई थप्पा।