Jaunpur News:जौनपुर में इंटरनेशनल खिलाड़ी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या, बेटे का सिर गोद मे रख बिलख रही मां,मौके मौजूद DM-SP

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/जौनपुर में इंटरनेशनल खिलाड़ी की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि,जमीनी विवाद के चलते ये खूनी वारदार को पड़ोसी आरोपियो ने अंजाम दिया। अनुराग उर्प छोटू पड़ोस के रमेश से कहासुनी हो गयी थी। जिसके बाद रमेश ने आव देखा ना ताव और तलवार से अनुराग की गर्दन उड़ा दी ।

ब्रश करते समय काटा गर्दन

बताया जा रहा है कि,सुबह अनुराग घर के बाहर ब्रश कर रहा थ। थोडी ही देर बाद पड़ोस का रमेश भी बाहर आया। दोनो ने एक दूसरे को देखा और फिर दोनो मे कहा सुनी हो गई। जिसके बाद रमेश ने आव देखा ना ताव और तलवार से गर्दन उतार दी।

चालीस वर्षों की पुरानी विवाद में खूनी संघर्ष

बताया जा रहा है कि,अनुराग के परिवार और रमेश के परिवार का पीछले 40 वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था। पिछले ही साल रमेश का परिवार जौनपुर आया था,तब से ही दोनो परिवारो मे कहा सुनी रोज होती ही रहती थी।

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

सूचना के बाद मौके पर एसपी अजयपाल शर्मा व डीएम डॉ दिनेश चंद्र पुलिस बल के साथ पहुंच और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. चुकी मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होने के कारण जिलाधिकारी भी पूरी राजस्व टीम के साथ पहुंच गए. एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया दो परिवारों का पिछले 40 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था।इसी में एक पक्ष ने छोटू यादव की हत्या कर दी,दो लोगो को हिरासत में लिया गया है पूछताछ चल रही है।