उत्तर प्रदेश/लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के पास एक कबाड़ गोदाम मे बीती रात 10 बजे आग लग गई थी। आग की सूचना पर फौरन बीकेटी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़िया मंगाई गई। दमकल कर्मीयो ने आग बुझाना शुरू कर दिया था। लेकिन आग अपना विकराल रूप धारण कर चुका था। दमकल कर्मियो का कहना है कि,कबाड़ के गोदाम मे आग अंदर ही अंदर सुलगती रहती है। इसीलिए उन्हे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि, ये कवाड़ गोदाम श्रीनगर कॉलोनी मे बना हुआ है।
चौक से बुलाया गया वाटर बाउजर
दमकल कर्मीयो का कहना है कि,आग की लपटे काफी उपर — उपर तक उठ रही थी। इसीलिए उन्हे चौके फायर स्टेशन से तत्काल वाटर बाउजर बुलाना पड़ गया था। ताकि,आग पर समय रहते है। काबू पा लिया जाए । क्यो कि,कबाड़ गोदाम के आस — पास कालोनी है। जिस कारण आग कही कालोनी मे ना फैल जाए इस बात का भी डर था।