Lucknow News : गौ संरक्षण केन्द्रों के लिए फर्म से भूसा चारा खरीद को बंद किया जाए,प्रधान संघ की तरफ से एसडीएम बीकेटी को सौपा गया ज्ञापन

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब गौ संरक्षण केन्द्रों के लिए फर्म के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया द्वारा भूसा चारा व पशु आहार खरीद को बंद किया जाए। प्रधान संघ बख्शी का तालाब के अध्यक्ष आदर्श सिंह की अगुवाई में प्रधानों ने सोमवार को एक ज्ञापन एसडीएम बीकेटी को सौपा है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस बीकेटी में प्रधान संघ ने मांग की है कि,प्रधान सचिव मिलकर गौ संरक्षण केन्द्रों के लिए भूसा 700 से 750 रुपए प्रति कंतल की दर से खरीदा जाता है। जबकि फर्म यह भसा 887 रुपए में उपलब्ध करवाती है। टेंडर प्रक्रिया और प्रधानों की खरीद में काफी अंतर है। इसलिए गौ संरक्षण केन्द्रों के लिए भूसा खरीद की टेंडर प्रक्रिया को रदद किया जाए।