उत्तर प्रदेश/ पीलीभीत में जहर खाकर जान देने वाली एक रेप पीडिता युवती का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो उस समय का है, जब पीडिता अस्पताल में भर्ती थी। मरने से पहले युवती ने अमरिया थाने के एसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि, अमरिया SO से जब उसने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की तो SO ने कहा जा जाकर जहर खाकर मर जा।
क्या है पूरा मामला
बता दे कि,पीलीभीत के अमरिया कस्बे की रहने वाली एक युवती का कस्बे के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद युवती को झूठी शादी का झासा देकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर महिला को छोड़कर वो फरार हो गया। पीडिता ने थाने पर मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया था। लेकिन पीडिता को इंसाफ नही मिला । वो हर रोज थाने का चक्कर लगाती रही। पीडिता को जब पता लगा की उसके धोखेबाज प्रेमी ने दूसरी शादी कर ली है। तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। वो तुरंत थाने पहुंचकर अमरिया SO से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगी।
अमरिया SO ने नही सुनी पीडिता की फरियाद
पीडिता के वायरल वीडियो मे उसने अमरिया SO पर आरोप लगाते हुए ये कहा कि, वो पीछले 10 महीने से थाने का चक्कर लगा रही है। लेकिन उसे अब तक न्याय नही मिला । पीडिता ने आगे कहा कि,आरोपी ने पुलिस को मोटी रिश्वत दी है। तभी पुलिस उसकी बात नही सुन रह है। पीडिता ने वायरल वीडियो मे कहा कि, अमरिया SO से वो बुधवार को आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग करने गई। तो SO साहब ने मुझसे कह कि,जाओ जाकर जहर खाकर मर जाओ अगर कुछ होगा तो मै जबाब दे दूंगा। इसीलीए मैने जहर खा लिया।
अमरिया SO ने आरोपो को बताया निराधार
पीडिता के वीडियो बयान वाले आरोपो को पुलिस ने निराधार बताया । पुलिस का कहना था कि, महिला जहर खाकर थाने आई थी । जिसके बाद उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरो ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले पर सीओ सदर को सौपा गया जांच
घटना पर एसपी अविनाश पांडे का कहना है कि, अमरिया इलाके में रहने वाली युवती ने उसी इलाके के एक युवती पर आरोप लगाया था कि सात साल पहले उनका अफेयर था और उसने उससे शादी का वादा किया था। 2021 में वह दुबई चला गया और जब वह 2024 में लौटा तो उसने शादी से इनकार कर दिया। नौ नवंबर को पीड़ित युवती ने थाने के बाहर जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस प्रकरण में सीओ सदर को जांच सौंपी गई है। एसओ पर गंभीर आरोप लगे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।