उत्तर प्रदेश/लखनऊ अंकिता लोखंडे का जन्म एक मराठी परिवार में शशिकांत लोखंडे और वंदना फडनीस लोखंडे के घर हुआ था । अंकिता लोखंडे का जन्म तनुजा लोखंडे के रूप में 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था। जो एक शिक्षिका हैं । उनके दो भाई सूरज और अरुण और एक बहन ज्योति भी हैं । अंकिता लोखेडे ने 2005 मे अपनी आजीविका की शुरूआत की थी । अंकिता लोखंडे ने अपना पहला शो ‘पवित्र रिश्ता’ किया था, इस शो में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया था।और अंकिता लोखंडे ने द क्वीन ऑफ़ झाँसी,बागी 3, स्वातंत्र्य वीर सावरकर जैसी मूवीयो में काम किया है ।
अंकिता लोखंडे का कौन था,अखिर पहला प्यार ?
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल पवित्र रिश्ता में एक साथ काम किया था। इस शो के दौरान ही इन दोनो ने डेटिंग करना शुरू कर दिया था। सुशांत सिंह राजपूत ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीज़न चार में अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था। एक इंटरव्यू में दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की बात भी कही थी। लेकिन साल 2016 मे दोनों ने एक दूसरे के साथ ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे पूरी तरह से टूट गयी थी। और बेहद दुखी भी हीे गयी थी ।
अंकिता लोखंडे ने किससे की शादी ?
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2019 में अपने रिश्ते की घोषणा की थी,फिर इन दोनो ने 14 दिसंबर 2021 को एक दूसरे से शादी कर ली थी । अंकिता और विक्की को बिग बॉस सीजन 17 में देखा गया था,लेकिन शो में इन दोनो के बीच की लड़ाईयों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो से बाहर आने के बाद इन दोनो के बीच और भी ज़्यादा प्यार देखने को मिला। हाल ही हाल अंकिता और विक्की की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें दोनों सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर को देखकर फैंस ने अंदाज़ा लगाया था, कि दोनों ने फिर से शादी कर ली हैं।
अंकिता लोखंडे को कौन कौन से मिले अवॉर्ड ?
अंकिता लोखंडे को सीरियाल पवित्र रिश्ता मे किरदार निभाने के लिए उन्हें तीन बार गोल्ड अवॉर्ड मिला था,पहला आईटीए अवॉर्ड, और दूसरा इंडियन टेली अवॉर्ड मिला था। पिंकविला स्क्रीन ऐंड स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स में अंकिता लोखंडे को ‘मोस्ट स्टाइलिश टीवी ऐक्टर’ का अवॉर्ड मिला था । अंकिता लोखंडे ने बहुत ही लोगो का दिल जीता था। अंकिता लोखंडे को जनता के द्वारा बेहद ही पसंद किया गया था,और अंकिता लोखंडे को जनता के द्वारा बेहद ही प्यार और प्रशंसा मिली थी ।