Lucknow News :डबल डेकर EV सिटी बस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे डबल डेकर EV सिटी बस को सीएम योगी शनिवार सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से हरी झंडी दिखाई। बस सबसे पहले स्कूली बच्चों को लेकर अम्बेडकर पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क जाएगी। इसके बाद रविवार की शाम से यात्रियो के ​लिए नियमित रूप से चलने लगेगी। इस डबल डेकर सीटी बस को यात्रियो की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है।

न्यूनतम 12 और अधिकतम 45 रुपए होगा किराया

ये बस देखने मे काफी अच्छी है। बस का किराया भी काफी कम मे है। जानकरी के अनुसार बस का किराया न्यूनतम 12 और अधिकतम 45 रुपए रखा गया है। तकी हर गरीब इंसान भी कम पैसो मे असानी से सफर कर सके।