उत्तर प्रदेश/लखनऊ के एंबुलेंस चालकों ने सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास का घेराव किया है और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। एंबुलेंस चालकों का कहना है कि, कुछ समय पहले भी उन्होने विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने की बात कही थी। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए वो विरोध प्रदर्शन कर रहे है। यहां पर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची और सभी को हटाने का प्रयास करने लगी। लेकिन प्रर्दशन कारी डिप्टी सीएम के आवास के बाहर अपनी मांगो को लेकर डंटे रहे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को बस मे बैठाकर ईको गार्डन भेज दिया।
कोरोना के समय दी गई थी नौकरी लेकिन अब…
प्रदर्शनकारी एंबुलेंस चालकों का कहना है कि कोरोना के समय उनको नौकरी दी गई। उस समय उन्होने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की मदद की । आलम ये था कि,कई कर्मचारियो की जान तक चली गई थी। लेकिन अब उन्हे नौकरी से निकाला जा रहा है। इसीलिए जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108-102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस चालकों ने निजी कंपनी के खिलाफ नौकरी से निकालने, शारीरिक, मानसिक शोषण करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।