Baba Siddiqui Murder Case News : मुम्बई,बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुंबई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि,आरोपी कैसरगंज के रास्ते नेपाल भागने की फिराक मे था। एसटीएफ को जब इसकी सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा। यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बाबा सिद्दीकी के इस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक,

एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि,आरोपी शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि उन्होंने सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से शिवकुमार और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें मुंबई लाया जा रहा है।