Prayagraj Protest News :सभी सक्षम अधिकारी छात्रों की बात सुने, शीघ्र समाधान निकाले,प्रयागराज में RO/ARO अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पोस्ट

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/प्रयागराज मे RO/ARO परीक्षा के अभ्यर्थी लगातार दूसरे दिन
(UPPSC) कार्यालय के बाहर विरोध प्रर्दशन कर रहे है। इन अभ्यर्थियों की मांग है कि,पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएं। ताकी किसी भी प्रकार की कोई गड़बडी ना हो। विरोध प्रर्दशन कर रहे छात्रो को रोकने के लिए RAF और पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं। इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक हैंडल एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए कहा क‍ि, सभी सक्षम अधिकारी छात्रों की मांगों को धर्य पूर्वक सुने गे और जल्द समस्या का समाधान निकालेगे।

केशव मौर्य ने एक्‍स पर क्या ल‍िखा

केशव मौर्य ने एक्‍स पर ल‍िखा कि,”यूपी पीसीएस परीक्षा में एक से अधिक दिन की परीक्षा, निजी संस्थानों को केंद्र न बनाने और प्रोटोकॉल बनाना की प्रक्रिया को लेकर छात्रों की चिंताएं गंभीर और गणमान्य हैं। छात्रों की मांग है कि, परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हों, ताकि उनकी मेहनत का उन्हे फल मिले और उनका भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होने लिखा की सीएम योगी के नेतृत्व में, भाजपा सरकार ने 2017 से भर्ती माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाकर निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की मिसाल पेश की थी। लगभग 7 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है।