Political News : उस समय इसीलिए हिंदू काटे गए थे क्योंकि बंटे थे… खड़गे के बयान पर सीएम योगी ने किया पलटवार

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/महाराष्ट्र के अचलपुर मे जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि,पिछले तीन दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मुझसे नाराज़ हैं।

मैं कह रहा हूँ खड़गे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है। मेरे नेता पीएम मोदी के लिए भी देश पहले है। लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है। सीएम ने कहा कि, खड़गे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के आधीन रहने वाला एक गांव था । भारत जब अंग्रेज़ो के आधीन था तो कांग्रेस का उस समय का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था। इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओ को चुन चुनकर मार रहा था। इसी आग में मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था। जिसमे इनकी माता जी और परिवार मारा गया था। लेकिन खड़गे जी इसको नही कहते,क्योंकि वो जानते हैं की कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा। वोट बैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए…