उत्तर प्रदेश/बहराइच हिंसा मामले में इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच ने बहराइच में ध्वस्तीकरण नोटिस से संबंधित PIL की सुनवाई टाल दी।
बता की बहराइच हिंसा मामले मे आरोपियो के घर पर बुलड़ोजर चलना है। सरकार ने इस मामले को लेकर इलाहाबाद HC मे ध्वस्तीकरण नोटिस दायर की थी। जिसके बाद पहले कई बार मामले पर सुनवाई टल चुकी है और सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। मामले मे पुख्ता साक्ष्य ना होने पर इलाहाबाद HC ने सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
आखिर क्यो बहराइच ध्वस्तीकरण नोटिस की सुनवाई को HC ने टाला ?
बता दे कि,इलाहाबाद HC ने बहराइच ध्वस्तीकरण नोटिस की जनहित याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से काउंटर हलफनामा पेश किया गया। जबकी याचिकाकर्ता ने भी अपनी और से रिवाइंडर हलफनामा दायर करने का दावा किया। हालाकि,इलाहाबाद HC ने की तरफ से ये कहा गया की याचिकाकर्ता के द्वारा जो याचिका पेश की गई है। वो अदालत के रिकॉर्ड मे नही है। जिसके बाद HC सुनवाई की तारीख को 27 नवम्बर कर दी है। याचिकाकर्ता कर्ता ने HC पर मौलिक अधिकारी के अवज्ञा करना का आरोप लगाया है।