Lucknow News :लखनऊ के दुबग्गा मे क्षेत्र मे 35 वर्षीय युवक राम जीवन मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर के कमरे में हुआ बरामद, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ दुबग्गा के न्यू फरीदीपुर क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक राम जीवन मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर के कमरे में लटका मिला। मृतक के पडोसियो ने बताया कि,जब उनको मृतक के घर से कुछ सड़ने की बदबू आई तो उन्हे थोड़ा शक हुआ। जिसके बादपड़ोसी युवक के घर का दरवाजा खोलकर कमरे मे गए तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। उन्होने देखा की युवक का शव रस्सी के सहारे पंखे मे लटका हुआ था। जिसके बाद पड़ोसियो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया।

पड़ोसियों के मुताबिक,हाल ही में पत्नी शीलू से हुआ था झगड़ा

पुलिस ने जब मृतक के पड़ोसियो से पूछताछ की तो पता चला कि,मृतका का अपनी पत्नी शीलू से कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी और युवक घर मे अकेला रह रहा था। फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी मौत की गहन जांच कर रही है।