उत्तर प्रदेश/संभल शहर की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे आज (रविवार) सुबह ही शुरू किया गया था। जैसे ही लोगों को पता लगा मस्जिद की जांच करने टीम पहुंच रही है। वैसे ही वहां भीड़ पहुंची और जामा मस्जिद के पास खडे हो गए ताकी पुलिस अंदर ना जा सके। सुबह करीब नौ बजे पुलिस के द्वारा भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को भगाने का प्रयास किया। बताया जा है की दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई । इसके बाद से ही वहां पर स्थिति बेहद तनाव पूर्ण बनी हुई है।
पथराव के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट
बता दे कि,बवाल और पथराव के बाद जिले के साथ यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इतना ही हालात पर काबू पाने के लिए आस-पास के थानों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है। डीएम और एसपी भी मौके पर हैं। हालात को काबू करने के लिए पूरी कोशिश की गई है।