उत्तर प्रदेश/ लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शहीद की पत्नी ने अपने जेठ के बेटे पर रेप और ठगी का आरोप लगाया है। पीडिता का आरोप है कि, उसके भतीजे ने उसके साथ रेप किया और पीड़िता अश्लील वीडियो भी बनाया । पीडिता जब अपने भतीजे का विरोध करने लगी तो उसने उसे डरा धमकाया की अगर उसने अपना मुंह खोला तो वो उसके इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीडिता का आरोप भतीजे ने उसे 39 लाख रूपए आर गहने भी ऐंठ लिए ।
पीडिता ने सीएम ऑफिस में की थी शिकायत
बता दे कि,पीडिता ने मामले को लेकर लखनऊ सीएम ऑफिस मे शिकायत भी की थी। मगर वहां पर कुछ नही हो सका जिसके बाद खबर जब मीडिया मे आई तो मजबूरन पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। जानकीपुरम ने मामले मे FIR दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई है। पुलिस का कहना है की जल्द पूरा मामले पर सामने आ जायेगा और आरोपी जेल की सलाखो के पीछे होगा।