UP Samvida Karmi News: :संविदाकर्मियों के मानदेय मे योगी सरकार ने किया इजाफा,अब ​हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ संविदाकर्मियों को योगी सरकार जल्द एक बड़ा तोहफा देने वाली है। बता दे कि,प्रदेश मे नगरीय निकाय में आउट सोर्स पर काम कर रहे सफाई कमियों का मानदेय मे इजाफा किया गया है। अब इन सफाई संविदाकर्मियों को हर महीने 10,712 रूपए मिलेगे। यानी की हर रोज 412 रूपए मिलेगे।

आउटसोर्स सफाई संविदाकर्मी लगातार वेतन बढाने की उठा रहे थे मांग

बता दे कि,आउटसोर्स के जरिए सफाई का काम करने वाले संविदाकर्मी लगातार योगी सरकार से वेतन बढाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद सरकार ने इनके हित मे फैसला लेते हुए वेतन मे इजाफा कर दिया। सरकार के इस फैसले से संविदार्मी काफी खुश है।