Lucknow Love jihad News :शादी का झांसा देकर युवती का कराया गर्भपात फिर आरोपी हो गया फरार,बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का मामला

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक युवती ने थाने पर एक लिखित शिकायत की है। युवती का आरोप है कि,उसके साथ लव जिहाद जैसी घटना हुई है। बता दे कि,युवती का एक गैर समुदाय के लड़के से प्रेम प्रसंग था। फिर उसके उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाया गया। फिर जब वो गर्भवती ​हो गई तो उसे छोड़कर युवक फरार हो गया । जिसके बाद युवती ने मामले को लेकर थाने मे तहरीर दी है।

युवती को किया गर्भवती फिर कराया गर्भपात

युवती का आरोप है कि, युवक लकी अंसारी ने उसके साथ पहले यौन संबंध बनाया । फिर जब वो गर्भवती हो गई तो नजदीकी हॉस्पिटल मे भेजकर उसका गर्भपात करा दिया। यु​वती का आरोप है कि, जब उसने युवक से शादी करने को कहा तो पहले युवक ने उसे दुबग्गा बलाया। फिर वहां पर उसके साथ मारपीट की और फरार हो गया। युवती का आरोप है कि,जब वो ठाकुरगंज स्थित यु​वक के घर गई तो युवक के घर वालो ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया।

धर्मांतरण का बनाया दबाव

पीडिता का आरोप है कि,पहले तो युवक ने उसे मांस खिलाकर उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया । युवक का कहना था कि,अगर साथ रहना है तो मांस खाना पड़ेगा। पीडिता का कहना कि,वो कई बार मांस भी खा चुकी है। लेकिन सब कुछ करने के बाद भी उसे केवल निराशा मिली है।