उत्तर प्रदेश/दिल्ली भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे के दौरान चीफ जस्टिस मनमोहन को पद की शपथ दिलाई गई। जस्टिस मनमोहन के शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। जिसमें प्रधान न्यायाधीश ये संख्या 34 है।
न्यायाधीशो की संख्या बढ़कर हुई 34
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है। हाईकोर्ट के कॉलेजियम ने 28 नवंबर को चीफ जस्टिस मनमोहन को सुप्रिम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। जस्टिस मनमोहन को 9 नवंबर 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 29 सितंबर 2024 को उन्हें मुख्य न्यायाधीश बने। अपने कार्यकाल के दौरान, कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। हाईकोर्ट में 6,142 दिनों का कार्यकाल पूरा किया।