Lucknow Dead Body Found News:लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात दरोगा का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कप,पुलिस हत्या, हादसा और सुसाइड इन बिंदुओं पर जांच करने में जुटी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात दरोगा का सिर कटा शव मिलने से हड़कप मच गया। बता दे कि,सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित बक्कास रेलवे ट्रैक के पास दरोगा ध्यान सिंह यादव का यह शव मिला है। बता दे कि,पुलिस हेडक्वार्टर से जालौन दरोगा का ट्रांसफर हुआ था। लेकिन जालौन रवानगी से पहले संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के बगल में उनक शव मिलने से हड़कप मच गया। पुलिस हत्या, हादसा और सुसाइड इन बिंदुओं पर जांच करने में जुटी।

पुलिस के मुताबिक,

चार तारिख 2024 को दोपहर लगभग 2 बजे 112 पर एक सूचना प्राप्त हुई की मजगवा गांव के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना प्राप्त होते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का सिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नही हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी भेज दिया गया है। कल दिनांक 5 तारीख 2024 को शव की सिनाखत ध्यान सिंह जिला कौशाबी के रूप मे हुई है। जो उपनिरिक्षक के पद पर तैनात थे। मृत्यु के कारणो की जांच की जा रही है।

What do you like about this page?

0 / 400