Kannoaj Road Accident News : तेज रफ्तार डबल डेकर बस टैंकर मे जा घुसी,हादसे मे छह यात्रियो की दर्दनाक मौत 15 घायल,लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/कन्नौज में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। यहां के सकरावा क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के 140 पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस सामने से आ रही वाटर टैंकर जा घुसी। जिस कारण भयावह हादसा हो गया। बस मे सवार छह यात्रियो की मौके पर मौत हो गई। जबकी 15 यात्री गंभीर रूप से घायल गए। बताया जा रहा है कि,बस लखनऊ से दिल्ली जा रही तभी रास्ते ये हादस हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी

बता दे कि,हादसे की सूचना पाकर मौके एसपी कन्नौज अपनी पूरी तलबल के साथ पहुंचे।इसके बाद आनन फानन मे रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी मृतक और घायलो को बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। एसपी कन्नौज ने बताया कि हादसे में 6 कई मौत हुई है और बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए भेज दिया गया है।

हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम, यातायत हुआ बाधित

बता दे कि, हादसे के बाद पूरे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिस कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। फिलहाल पुलिस भीड़ को
हटाकर कुछ ही देर मे यातायात को बाहल कराएगी।