Lucknow Protest News :धरने पर बैठे छात्र पुलिस कमिश्नर या जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की कर रहे मांग, लखनऊ विश्विद्यालय की घटना

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ विश्विद्यालय में प्रॉक्ट्रोलियल ऑफिस के सामने छात्र धरने पर बैठे हुए है। धरने पर बैठे ये छात्र पुलिस कमिश्नर या जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की कर रहे मांग। गौरतलब है कि,प्रशासन की कारवाई के विरोध में ये सभी धरना प्रदर्शन कर रहे है।

मारपीट के मामले पर 13 छात्रों को किया गया है चिन्हित

बता दे कि,बीते दिनो हसनगंज स्थित बाबूगंज इलाके मे एक शादी समारोह था। इस समारोह मे विश्विद्यालय के छात्रो बिना बुलाए आ धमके थे और शादी समारोह मे महिलाओ के साथ अभद्रता मारपीट और तोड़फोड की थी। इस मामले मे पुलिस ने 13 छात्रों को चिन्हित किया है। जिसके विरोध मे ये छात्र प्रदर्शन करने के साथ ही ,पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगा रहे है।