उत्तर प्रदेश/लखनऊ के दबंग किशन सोनकर और उसके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। किशन सोनकर जुर्म और जरायम की दुनिया मे दहशत बनाना चाहता है। बता दे कि,पहले भी कई गंभीर मुकदमे किशन सोनकर पर दर्ज है। बता दे कि,किशन सोनकर लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र से जिला बदर है। लेकिन बावजूद उसके वो अपनी दबंगई से बाज़ नही आ रहा है।
क्या है आखिर ये मामला,
बता दे कि,चारबाग के रहने वाले एक परिवार ने किशन सोनकर पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे किशन सोनकर पीडित परिवार के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिया है। जिसके बाद पीडित परिवार ने थाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
किशन सोनकर के सहयोगी जीत नारायण पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
बता दे कि,किशन सोनकर और उनके सहयोगी जीत नारायण पर ये मुकदमा दर्ज हुआ है। लेकिन आरोप है कि, जीत नारायण पीड़ित को धमकी रहे रहा है। यहां पर बताया जा रहा है कि,जीत नारायण खुद को पत्रकार बताकर पीडित को डराता धमकाता है और अपनी मजबूत पकड़ अधिकारियों में बताया है। आरोप है कि,जीत नारायण व किशन सोनकर मिलकर चारबाग व नाका इलाके में दहशत फैलाते है।