Supplementary Budget Resented :17,865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा देश को विकास की गति देगा ये बजट

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश करने के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए अनुपूरक बजट पेश किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि, देश को लंबे समय से इस कानून का इंतजार है। देशवासी चाहते हैं कि, देश में एक साथ चुनाव हो यह देश के लिए बेहद जरूरी है। उन्होने बनारस में भी मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिर मिलने के बाद डिप्टी हा प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम करना हमारी प्राथमिकता है।

17,865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 17,865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में नई योजनाओं के लिए 790.49 करोड़ का प्रावधान है। यह बजट राज्य के विकास कार्यों को गति देने और आकस्मिक खर्चों की पूर्ति के लिए लाया गया है।