उत्तर प्रदेश/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,मैं पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई देता हूं। महात्मा गांधी को नमन करते हुए भारत माता की उन महान सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं,जिन्होंने स्वाधीनता और आंदोलन में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी है। वहीं इस स्वतंत्रता की लड़ाई में इस देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया था।
स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर सीएम ने कहा कि,मैं इस अवसर पर देश की स्वाधीनता के दौरान देश के अंदर भारत माता व उनकी स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि,हम सब जानते है कि,आज से 77 वर्ष पूर्व आज के दिन ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। लंबे आंदोलन के दौरान हमें यह आजादी प्राप्त हुई थी। आज का अवसर उन सभी महान सपूतों को याद करने का दिन है,जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। बाबा साहब अंबेडकर,सरदार वल्लभ भाई पटेल,सुभाष चंद्र बोस,श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसे देश के सभी अज्ञात और ज्ञात क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
‘हम नए भारत का दर्शन कर रहे’
सीएम योगी ने यह भी कहा कि,हमारा देश अमृत काल के तृतीय चरण में प्रवेश कर चुका है। दुनिया के लोकप्रिय नेता और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में नए भारत का दर्शन कर रहे है। हमने पिछले दस साल के दौरान एक नए भारत का दर्शन किया है। नया भारत एक श्रेष्ठ भारत भी है। हमारा 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य पिछले सात सालो में एक नयी यात्रा प्रारम्भ की है। यह यात्रा समृद्धि की यात्रा है। हम सबने देखा है कि 2014 से 2024 तक लेकर देश 10 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। इन सात वर्षों में यूपी सुरक्षा का एक मॉडल बनकर भी तैयार हुआ है।