Delhi News: 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर व हरियाणा में विधानसभा चुनाव का एलान

Share

Loading

दिल्ली/जम्मू-कश्मीर। विधानसभा चुनाव का एलान किया गया। जिसकी शुक्रवार को 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बैठक की गई। 370 धारा हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव विभाग की टीम ने अभी जल्द में ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव का एलान किया गया है।

चुनाव आयोग ने इलेक्शन शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में और हरियाणा में एक फेज में वोटिंग कराई जाएगी। चुनाव का खुलासा 4 अक्टूबर को सामने आएगा। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, हमारी टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कर दिया गया है।

भाजपा जितने का दावा—रविंदर रैना

जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा,भाजपा चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान पूर्वक स्वागत करती है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के इस निर्णय का भाजपा लंबे समय से इंतजार कर रही थी। उन्होंने ने कहा,पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अमन,शांति,भाईचारा मजबूत हुआ है। जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है। लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के साथ हमें पूरा विश्वास है कि,विधानसभा चुनाव भी रिकॉर्ड मतदान होगा। साथ जिस तरह प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है,निश्चित ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा की जीत होगी।