उत्तर प्रदेश/लखनऊ के माल इलाके में शुक्रवार को पुलिस और ग्रामीणों की बीच हुई धक्का मुक्की में इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। पुलिस कर्मियों ने उनको उठाकर पुलिस वाहन में पहुंचाया। इसके बाद एसीपी धर्मेद्र रधुवंशी ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
माल के पतौना निवासी अनूप कुमार का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन
बृहस्पतिवार को पतौना निवासी अमित कुमार का शव दुबग्गा थाना क्षेत्र के बेहता नाले के पास संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ से लटका पाया गया था। युवक कई दिनों से लापता था। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का शक जाहिर करते हुए गुरुवार रात माल पुलिस को तहरीर दी थी। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को माल—दुबग्गा रोड़ पर रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह अचानक बेहोश
अनूप कुमार का शव जब शुक्रवार को माल आया तो यहां पर ग्रामीणो ने उसका शव सड़क पर रखकर माल—दुबग्गा रोड़ पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया तो ईट पत्थर और लाठी डंडो से ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये। आधा घण्टे तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच चली धक्का मुक्की के बाद ग्रामीण शव सड़क तक पहुचने में सफल हो गया। इसके बाद पुलिस प्रदर्शन कारियो को समझाने बुझाने में लगी रही। वही दूसरी ओर उग्र ग्रामीण पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते रहे। जिसमें इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
बेहोश इंस्पेक्टर को पहुंचाया हॉस्पिटल
पुलिस कर्मियों ने इंस्पेक्टर को गाड़ी में डालकर दुबग्गा स्थिति चरक हॉस्पिटल पहुचाया है। जहाँ उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेंद्र सिंह रघुवंसी ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझा बुझा कर शान्त किया । शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजवा दिया । प्रदर्शनकारी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसीपी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।