Lucknow News: एयरपोर्ट पर फ्लोरीन गैस का रिसाव,दो कर्मी बेहोश

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/ लखनऊ। के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शनिवार को फ्लोरीन गैस का रिसाव अचानक से शुरू हो गया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कप मच गया है। घटना की सूचना पर तुरंत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं। पूरे एयरपोर्ट को खाली करवाया गया साथ ही यात्रियो को एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से दूर रहने की चेतावनी दी गई। इस घटना के कारण दो एयरपोर्ट कर्मी बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि,फ्लोरीन गैस अत्यंत विषाक्त होती है। इसके संपर्क में आने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इस कारण प्रशासन ने कोई भी जोखिम न लेते हुए पूरे 1.5 किलोमीटर के दायरे को खाली करवाया । एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की अप्रत्याशितघटना ना हो इसके लिए इसके लिए दमकल और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और रिसाव को रोकने के प्रयास किए गए गया। कड़ी मशक्कत के बाद गैसा का रिसाव रूका है।