उत्तर प्रदेश/लखनऊ। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा,गोरखपुर में शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन हुआ। कंपनी में 1500 से अधिक लोगों को रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही आठ अप्रैल 2023 को इस इकाई की स्थापना के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया था। जिसका उद्घाटन 29 सितंबर को हुआ है।
एक हजार 170 करोड़ रुपये का किया गया है निवेश
मुख्यमंत्री के हाथों ही हुआ था शिलान्यास,एक साल में शुरू हो गया कमर्शियल उत्पादन
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पेप्सिको की गीडा इकाई का उद्घाटन किया है। यह इकाई कंपनी की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज की ओर से लगाई गई है। इसकी स्थापना पर एक हजार 170 करोड़ रुपये की लागत आयी है। गीडा के सेक्टर 27 में लगाई गई,इस इकाई में डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है।
अब बढ़ेगी रफ्तार
एक साल में यानी अप्रैल 2024 से इसकी गीडा यूनिट में यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स का कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है। अब इस यूनिट का जब औपचारिक उद्घाटन 29 सितंबर को सीएम योगी के हाथों हुआ है तो इसके उत्पादन की रफ्तार और बढ़ जाएगी।