Lucknow News :शटर का ताला तोड़कर लाखो रूपये की ज्वैलरी नाक के नीचे से उड़ा ले गए चोर,जांच मे जुटी पुलिस

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र मे स्थित सुगामऊ चौराहे पर शुभ ज्वैलर्स शॅाप मे बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि,चोरो ने शटर का ताला काटकर सोने के गहनो और नगदी पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए। सुबह जब दुकान मालिक ने शॉप का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

15 लाख के गहने हुए चोरी

ज्वैलर्स मालिक रामकुमार वर्मा के मुताबिक करीब 15 लाख की ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इस घटना के बाद से ही दुकान मालिक परेशान है। पुलिस ने ओरोपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद

चोरी की घटना का पूरा वीडियो शॉप के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियो की छानबीन कर रही है। इसके लिए बकायदा पुरी एक टीम बनाई गई है। पुलिस का कहना है कि,जल्द ही आरोपी उनकी गिरफत मे होगे।