उत्तर प्रदेश/लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत 2 करोड़ की कीमत का ड्रग्स पकड़ा गया। बता दे कि, चारबाग के पार्सल घर मे ये प्रतिबंधित ड्रग्स आक्सीटोसिन पकड़ा गया। तस्करी कर बड़ी खेप के रूप मे प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन ड्रग्स बरामदगी के बाद GRP अपराध सूचना शाखा के निरीक्षक मुकेश सिंह ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर FIR दर्ज कराई है। बता दे कि, रेलवे एक्ट,औषधि प्रसाधन अधिनियम और बीएनएस के तहत ये FIR दर्ज हुई है।
RPF और GRP ने जॉइंट ऑपरेशन मे पकड़ी बड़ी खेप
RPF और GRP ने जॉइंट ऑपरेशन में इस खेप को पकड़ा है।चारबाग रेलवे स्टेशन के पार्सल घर मे RPF और GRP की जॉइंट टीम पार्सल की चेकिगं के दौरान जब टीम की नजर ड्रग्स पैकेटो पर पड़ी। जिन पर कोई रिसीवर न मिलने पर RPF और GRP ने जब्त पैकट को जब्त कर लिया। जिसके बाद उसें खोला गया तो 10.87 लाख एमएल (1087) लीटर संदिग्ध ऑक्सीटोसिन जब्त बरामद हुए। GRP पुलिस ने कताया कि, पार्सल को भेजनें वाले छपरा निवासी संतोष सिंह का नाम रिकॉर्ड मे दर्ज मिला है। पार्सल मे सीतापुर निवासी राम लोटन को भेजी जाने कि,जानकारी दर्ज है।
इस प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन ड्रग्स की कीमत 1,93,73,904 बताई गयी
बता दे की ये ड्रग्स छपरा-लखनऊ जक्शन एक्सप्रेस से चारबाग स्टेशन पहुंची थी। जिसमे से ड्रग्स आक्सीटोसिन था। बता की इस ड्रग्स की कीमत 1,93,73,904 बताई जा रही है। ये ड्रग्स 35 छोटे पैकेट में थे।