उत्तर प्रदेश/प्रयागराज महाकुंभ का आगाज हो चुका है। जनवरी 2025 मे महाकुंभ का आयोजन हाने वाला है। ऐसे मे सरकार की तरफ से महाकुंभ को ले करके तैयारियां जोरो पर है। बता दे की महाकुभ के आयोजन से पहले सीएम योगी के निर्देश पर राजधानी के गोमती नगर के 1090 चौराहे पर भव्य ‘महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट’ बनाया गया है। जिसमे लिखा है कि,आओ चले महाकुंभ। बता दे कि,इस सेल्फी पॉइंट पर तमाम लोग तस्वीरें खिंचवाने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ को लेकर लोगो मे काफी ज्यादा उत्साह है। खास कर युवा इस सेल्फी प्वांईट पर सेल्फी लेने आ रहे है।
सेल्फी प्वाइंट पर लगा पीएम मोदी और सीएम योगी के…
बता दे कि,सेल्फी प्वाइंट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट आउट के कटआउट लगे हुए है। इतना ही महाकुम्भ का विशाल लोगो और महाकुम्भ के दौरान होने वाले विशेष स्नान पर्वों की तारीखों का भी उल्लेख किया गया है। ये सेल्फी प्वाइंट लखनऊ की खूबसूरती मे चार चांद लगा रहा है।
कुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी विभाग तैयारी में जुटे
उत्तर प्रदेश जल निगम मेला क्षेत्रों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए 1,249 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाएगा। जबकी राज्य सड़क विभाग प्रयागराज से जुड़ने वाले राजमार्गों पर 7,000 बसें चलाई जाएंगी। प्रयागराज एयरपोर्ट का नवीनीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। मेला प्राधिकरण ने सार्वजनिक दीवारों और इमारतों पर चित्र बनाने के लिए आठ एजेंसियों को हायर किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में होने वाली परियोजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गंगा-यमुना को अविरल और निर्मल बनाने के लिए बिजनौर से बलिया तक जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जाएगा।नालों को टेप किया जाएगा और शोधित जल ही गंगा में छोड़ा जाएगा। महाकुंभ में प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक रहेगी। साथ ही शहर की सड़कों के दोनों तरफ़ पौधे लगाए जाएंगे।