Crime News Baliya:यूपी के बलिया में बेटे ने कुदाल से पिता की कर दी हत्या,पुलिस ने किया गिरफतार

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/बलिया में एक कलयुगी बेटे ने कुदाल मारकर अपने पिता की हत्या कर दी।यह घटना
उभांव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में हुई है। घटना खेत में काम करने के दौरान हुई है। पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफतार कर लिया है। आरोपी मानसिक बीमार बताया जा रहा है।

ता नही बेटे क्यो बात चुभ गयी

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनो के बीच बातों बातों में कहासुनी हो गयी। पता नही बेटे क्यो बात चुभ गयी उसने अपने हाथ में पकड़ी कुदाल से पिता जय प्रकाश चौहान पर हमला कर दिया। घायल जय प्रकाश चौहान को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

बेटे को पुलिस ने किया गिरफतार,शव को पोस्टमार्टम भेजा

एएसपी बलिया कृपा शंकर ने बताया कि,पुलिस आरोपी बेटे को गिरफतार कर​ लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही शव पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया गया है।