Lucknow Murder News :नाबालिग किशोरी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या, इंदिरा नहर में मिला शव

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उदवत खेड़ा मे एक नाबालिग किशोरी की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बता दे कि,नाबालिग का नाम रूबी है। परिजनो का आरोप है कि,रूबी बिना घर मे जानकारी दिए घर से बाहर चली गई थी। जिसके बाद आरोपियो ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। बता दे की घटना सोमवार सुबह की है।

हत्या से पहले लड़की ने हत्यारों से किया संघर्ष

पुलिस के मुताबिक,हत्यारो ने जब नाबालिग की गला घोटकर हत्या करने की कोशिश की थी तो नाबालिग की हत्यारो से हाथापाई हुई थी। किशोरी ने हत्यारो से जान बचाने की खूब कोशिश की लेकिन हत्यारो ने उसे लगा घोटकर मौत के घाट उतार दिया।

इंदिरा नहर मे मिला किशोरी का शव

बता दे कि, हत्यारो ने किशोरी की गला घोटकर हत्या करने के बाद शव को इंदिरा नहर में फेंकर वहां से फरार हो गए। नहर के पास से गुजर रहे लोगो ने जब शव को देखा तो वो उन्होने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस नहर में से किशोरी के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपियो की तलाश मे जुट गई है।