Barabanki Board President Election News :निन्दूरा में मंडल अध्यक्ष चुनाव सकुशल संपन्न 14 लोगों की किस्मत का फैसला 20 दिसंबर को

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/बाराबंकी के निन्दूरा में मंडल अध्यक्ष चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें वर्तमान मंडल अध्यक्ष विनय मौर्य सहित कुल 14 लोगों ने मंडल अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी हेतु नामांकन किया। मंडल चुनाव अधिकारी सतीश जायसवाल रहे जिनका वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व है। संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया से गुजर रही भारतीय जनता पार्टी इस बार पार्दर्शिता प्रदर्शित करने की पूरी कवायत में जुटी है। पार्टी में दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुके को तीसरा मौका देने के मूड में नहीं है।

न‌ए दायित्व के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम…

अध्यक्षों के मामले में पार्टी पहले ही यह व्यवस्था कर चुकी है कि न‌ए दायित्व के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम हो साथ में वह भाजपा सक्रिय सदस्य हो वही इस चुनाव में भाग ले सकता है ।फिलहाल मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया चल रही है उसका समय 15 दिसंबर निर्धारित था परिणाम 20 दिसंबर को आने है। इस दौरान कुल 14 सदस्यों ने नामांकन किया ।

नामांकन करने वाले सदस्यो के नाम

विनोद सिंह, राजन सिंह, विनय मौर्य, श्रीस रावत,प्रमोद रावत,मदन सिंह, नरेंद्र सिंह, अमिता सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप रावत,हिमांशु विश्वकर्मा,विवेकपाल,दीपक यादव,नितिन मौर्य नामांकन किया । इस नामांकन में मंडल निन्दूरा के सभी 116 बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया ।चुनाव बाद पांच लोगों ने नामांकन वापस लिया जिसमें विशाल सिंह, नितिन मौर्य,मदन सिंह,प्रमोद रावत,नरेंद्र सिंह दावेदारों ने अपना पर्चा वापस लिया।