UP Board Exam:यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न करने के लिए योगी सरकार तैयार

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे मे प्रदेश सरकार परीक्षा को नकल विहीन कराने की तैयारी मे पूरी तरह से जुट गई है। प्रदेश मे परीक्षा के लिए 8140 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन सभी परीक्षा केन्द्रो की निगरानी लखनऊ में बने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों के साथ-साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए मंडल स्तर पर अधिकारी तैनात किए गए है। इसके साथ ही अति संवेदनशील 16 जनपदों में विशेष निगरानी के लिए एसटीएफ ,पुलिस और LIU की तैनाती रहेगी।

इस बार 54 लाख छात्र_छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा मे होगे शामिल

गौरतलब है कि,इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा मे 54 लाख छात्र — छात्राएं परीक्षा देगे। जिसमे हाईस्कूल मे 27 लाख 32 हजार और इंटर में 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थि शामिल होगे। हर परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाएगी। साथ ही किसी भी परीक्षार्थि को परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाने पर रोक होगी।