उत्तर प्रदेश/लखनऊ पीजीआई थाना क्षेत्र मे डलौना निवासी युवक विनायक साहू का शव बुधवार की शाम लगभग पांच बजे पाया गया। घटना को लेकर पिता अंजनी साहू ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम को पांच बजे विनायक अपने पांच से छह सार्थियो के साथ घूमने निकला था। रास्ते मे विनायक के दोस्तो ने उसे शराब पिलाई और खुद पानी पीने लगे । जब विनायक पूरी तरह से नशे मे आ गया तो उसके सार्थियो ने उसके सिर पर शराब की बोतल से वार किया। जिससे विनायक बुरी तरह से घायल हो गया। फिर उसके दोस्तो ने धारदार चाकू से उसके गर्दन पर हमला कर दिय। हमले से विनायक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दोस्त वहां से फरार हा गए। रास्ते से गुजर रह कुछ लोगो ने जब विनायाक को इस हालत मे देखा तो उन्होने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

डीसीपी पूर्वी के मुताबिक,
घटना को लेकर डीसीपी पूर्वी ने बताया कि,उन्हे सूचना प्राप्त हुई की पीजीआई थाना मे एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की युवक विनायक साहू की मौत हो चुकी है। जबकी उसके बगल मे उसका एक अन्य साथी बेहोश पड़ा हुआ है। जिससे हॉस्पिटल पहुंचा गया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया । डीसीपी पूर्वी ने बताया कि,शव के पास से एक खून से लथपथ चाकू भी बरामद हुआ है।